Translate

मेरी कविताएं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेरी कविताएं लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 मई 2016

बच्चों जैसा उतावलापन था ! लाइसेंस लेते वक्त !


मेरी यादों की गुल्लक में आज भी सालों पुराने ड्राफ्ट ताज़ा हैं. जैसे कल की बात हो जब ड्राइविंग लाइसेंस 
मिलने पर सबने दावत माँगी थी. दुबई में लाइसेंस मिलना आसान नहीं और मिल जाए तो फिर ड्राइविंग 
स्कूल में भी मिठाई बाँटनी पड़ती है. दस साल पहले तुकबन्दी की थी जो आज साझा करने को जी चाहा. 

मुझे रात दिन ये ख्याल है
लाइसेंस मुझको मिलेगा कब

मुझे रात दिन ये ख्याल है
लाइसेंस मुझको मिलेगा जब

दिन रात नाचूँगी मै तो तब
लाइसेंस मुझको मिलेगा जब

टेस्टों का ज़ालिम ये सफ़र
कहीं कर न डाले दर बदर

मुझे रात दिन ये ख्याल है
लाइसेंस मुझको मिलेगा कब

मुझे रात दिन ये ख्याल है
कैसे सँभालूँ मै दिल को अब

बिलाहासा हँसता रुलाता है
ट्रैनिंग को जब भी मैं जाती हूँ 

टीचर के संग ड्राइवर के संग
रिश्ते अनोखे बने है अब

एग्ज़ामिनर हमारे अजूबे है
हँसना उन्हे आता है कब

हथकन्डे वो अपनाते है जब
नर्वस सभी हो जाते है तब

 पिया को कहूँगी मैं तो तब
प्यारी 'पैजो' दिला दो अब

प्यारी 'परैडो' दिला दो अब
लाइसेंस मुझको मिला है अब

मुझे रात दिन ये ख्याल है
सब कुछ अभी भी याद है ! 



सोमवार, 24 मार्च 2008

अपने ममता भरे हाथों से ....!



















(सन्ध्या के समय समुन्दर के किनारे बैठे बेटे विद्युत ने तस्वीर खींच ली,  
और हमने अपनी कल्पना में एक शब्द चित्र बना लिया. )







ममता भरे हाथों से सूरज को
वसुधा ने नभ के माथे पर सजा दिया

सजा कर चमचमाती सुनहरी किरणों को
साँवला सलोना रूप और भी निखार दिया

सागर-लहरें स्तब्ध सी रूप निहारने लगीं
यह देख दिशाएँ मन्द मन्द मुस्काने लगीं

गगन के गालों पर लज्जा की लाली सी छाई
सागर की आँखों में जब अपने रूप की छवि पाई

स्नेहिल-सन्ध्या दूर खड़ी सिमटी सी, सकुचाई सी
सूरज की बिन्दिया पाने को थी वह अकुलाई सी

रंग-बिरंगे फूलों का पलना प्यार से पवन झुलाए
हौले-हौले वसुधा डोले और सोच सोच मुस्काए

धीरे-धीरे नई नवेली निशा दुल्हन सी आएगी
अपने आँचल में चाँद सितारे भी भर लाएगी.