Translate
two micro poems लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
two micro poems लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 17 सितंबर 2014
शनिवार, 20 अप्रैल 2013
सोमवार, 31 मार्च 2008
साँसों का पैमाना टूटेगा

कभी हाथ में प्रेम का प्याला
गले से उतरे जैसे हो हाला
सीने में उतरे चुभे शूल सा
इक पल में फिर लगे फूल सा
पाश में बाँधे मोह का प्याला
कभी शूल सा कभी फूल सा
पल पल पीती प्रेम की हाला
रोम-रोम में जलती ज्वाला
*******************
साँसों का पैमाना टूटेगा
पलभर में हाथों से छूटेगा
सोच अचानक दिल घबराया
ख्याल तभी इक मन में आया
जाम कहीं यह छलक न जाए
छूट के हाथ से बिखर न जाए
क्यों न मैं हर लम्हा जी लूँ
जीवन का मधुरस मैं पी लूँ
(चित्र गूगल के सौजन्य से)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
