भ्रष्ट राजनीति या भ्रष्ट सभी नीति
सही करने का नहीं कोई solution .
भ्रष्टाचारियों, अत्याचारियों से समाज में
फैल गया है चारों ओर pollution .
जीवन के हर क्षेत्र में फैल चुका है corruption
अब तो शायद कभी हो इसमे कोई interruption.
भ्रष्टाचार में लिप्त नेता जनता को देता नहीं education
बेचारी अनपढ़ जनता का होता रहता है manipulation.
धूर्त नेताओं के कारण सिर पर आता बार-बार election
सूझे नहीं भोली जनता को कैसे करें सही selection .
संघर्षों में जूझते लोगों को मिलती नहीं protection
निम्न वर्ग मैं सदा होता रहता है discrimination.
प्रगति के रास्ते पर बढ़ने को मिले सही direction
विकसित हो देश हमारा करते हैं यही imagination.