नए साल में छुटकारा कैसे पाऊँ उससे ? लिखने का एक मुख्य कारण मेरा स्वार्थ है. मीर साहब और शेख साहब कहा करते थे कि दुयाओं में गज़ब का असर होता है. मीर साहब रियाद स्कूल में उर्दू के उस्ताद थे और शेख साहब हिन्दीविभाग के अध्यक्ष हुआ करते थे. आजकल दोनो रिटायर हैं और कभी कभी दूसरे मित्रों से उनके बारे में हालचाल मालूम कर लेते हैं. रियाद में रहते हुए एक बात पर अटल विश्वास हो गया था कि परिचित अपरिचित सभी जब एक दूसरे के लिए दुआ माँगते हैं तो उसका गहरा असर होता है. इन दुआओं का असर होते मैंने खुद देखा था अपने पर, अपने बेटे पर और उन दुआओं का असर आज भी दिखाई देता है.
होता यह है कि जब हम दूसरों के लिए बिना स्वार्थ दुआ माँगते हैं तो एक पल के लिए अपने स्वार्थों को भूल कर दूसरे के हित के लिए, उसके कल्याण की कामना करते हैं. उस पल में किसी दूसरे के लिए की गई प्रार्थना असर कर जाती है. भाव-तरंगें शक्ति-पुंज बन कर सकारात्मक रूप में उस तक पहुँचने लगती हैं जिसके लिए प्रार्थना की गई है.
बस इसी विश्वास ने मुझे स्वार्थी बना दिया. नए वर्ष में ब्लॉगर परिवार से भी शुभकामनाएँ और दुआएँ पाने का लालच रोक न पाई.
वरुण की प्रेयसी पीड़ा के विषय पर फिर कभी चर्चा करेंगे अभी तो आप अपने परिवार के साथ 2007 के बचे कुछ घण्टों को नए वर्ष के आने तक खुशी खुशी मनाइए.
हम यहाँ दोनो बेटो के साथ और विजय दमाम से अंर्तजाल पर आभासी दुनिया में मधुर संगीत का आनन्द लेते हुए पुराने साल को अलविदा करते नए वर्ष का स्वागत करेंगे.
एक बार फिर सबको नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
21 टिप्पणियां:
नव वर्ष आपका मार्ग प्रशस्त करे - मंगलमय हो!
आपको नववर्ष की ढ़ेरों बधाइयाँ…।
साल मुबारक .
नए साल में आप और भी अधिक ऊर्जा और कल्पनाशीलता के साथ ब्लॉगलेखन में जुटें, शुभकामनाएँ.
www.tooteehueebikhreehuee.blogspot.com
ramrotiaaloo@gmail.com
नए साल की शुभकामनाएं आपको!!
आशा है कि नया साल कुछ अच्छे बदलाव लेकर आए!!
आपको नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
आपका जीवन खुशियो से भर जाए।
नया वर्ष आप सब के लिए शुभ और मंगलमय हो।
महावीर शर्मा
नया वर्ष आपके लिए शुभ और मंगलमय हो।
मीनाक्षी जी धन्यवाद आपकी शुभकामनओ के लिये। मैने एक मेल लिखी थी DR.A.K.VENKATACHALAM को उन्होने जबाब दिया आपको भेज रहा हूँ। ईश्वर आपकी मनोकामना पूरी करे।
Greetings and Happy New year to you.
I do the Surface hip replacement for rheumatoid arthritis in Bharathirajaa hospital, http://www.bharathirajaahospital.com/treatcontent.asp?sno=7
I can also do a total hip replacement with the Proxima hip.
Please inform the patient accordingly. Where are they located?
With regards
yours sincerely
DR.A.K.VENKATACHALAM
Consultant Orthopedic surgeon
www.kneeindia.com
www.shoulderindia.com
www.hipsurgery.in
असित्त्व आपका बहुत बहुत धन्यवाद... मैने उसे पोस्ट पर भी आपको लिखा और यहाँ भी आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो आप इतनी तकलीफ उठा रहे हैं. दरअसल बेटा सिर्फ अपनी उम्र के लोगों के अनुभव जानना चाहता है जो भारत के डॉक्टरों से इलाज करा चुके हैं... इतनी उम्र देश से बाहर रहने के कारण बच्चों में अपने देश पर विश्वास करना कठिन लगता है.
एक बार फिर नव वर्ष पर सबको मुबारक..
Minaxi ji,
Her MAA aapki hee tarah "Swarthee " bunee rahe ...
Humaree Dharti Maa bhee ...
Ye meri dua kubul kariyega.
Chiranjeev Varun bete ko Pyar aur Ashish ...aap ke samast Parivar ko
2008 ki Mangal Kaamna.
Sneh sahit,
Lavanya
सकारात्मक सोच और उर्जा से भरा हो संसार
मन,जीवन और परिवेश में हो दुआओं का विस्तार
मीनाक्षीजी
नए साल में आपको और ज्यादा ऊर्जा मिले। और, आपका बेटा एकदम स्वस्थ हो इस साल की पार्टी में झूमे।
आपको नए साल की शुभकामनएं आपका नया साल खुशियों से भरा रहे और कविता में आप नई ऊंचाइयों को छुंए । pankaj subeer
नव वर्ष मंगल मय हो
मय से दूर रहे तभी मंगल होगा
खैर स्वार्थी तो मनुष्य स्वभाव से होता ही है!! हम भी स्वार्थी है, पर नया साल मुबारक हो !!
मीनाक्षी जी, वरुण के कष्ट के बारे में जानकर दुख हुआ । आशा है मुम्बई में कोई अच्छा इलाज हो जाएगा ।
नववर्ष की शुभकामनाओं सहित,
घुघूती बासूती
नया साल आपके और आपके परिवार के लिए खूब सारी खुशियाँ लाये।
Asian Regional Center for Hip Resurfacing is a specialized surgical center in Apollo Speciality Hospital India. More than 1400 Hip Resurfacing Surgeries have been performed so far by Dr.Vijay C Bose
Asian Regional Center for Hip Resurfacing is a specialized surgical center in Apollo Speciality Hospital India. More than 1400 Hip Resurfacing Surgeries have been performed so far by Dr.Vijay C Bose
thank u so much anonymous.... we know about him but he is in south and we are in north of India.. if u know best surgeons in Delhi ..pl let me know... meenu
एक टिप्पणी भेजें