Translate

शुक्रवार, 11 जनवरी 2008

तू सूरज मैं मूरत मोम की



तू सूरज मैं मूरत हूँ मोम की
तू अग्निकण मैं बूँद हूँ ओस की !
तपन तेरी से पिघले तन-मन
तपिश तेरी से सुलगे प्रति-क्षण !
तू समझे न बातें मेरे ह्रदय की
तू क्या जाने पीड़ा मेरे मन की !
अभिव्यक्त करूँ मैं कैसे अपने भावों को
हँसते-हँसते सहती हूँ तेरी घातों को !

10 टिप्‍पणियां:

Pankaj Oudhia ने कहा…

सशक्त अभिव्यक्ति। फुरसतिया जी जैसे दिग्गजो की नजर नही पडी। नही तो वे आपको पुस्तक प्रकाशन का सुझाव जरूर देते।

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बस यह हंसते हंसते घात सहने से ही अभिव्यक्ति मंजती है।

बेनामी ने कहा…

tu suraj,main murat mom ki,sundar,bhav meenakshiji,aise hi to hota hai,koi apne bhav keh nahi pata,aur bas sehta jata hai andar man mein.this is beautiful.

mamta ने कहा…

कम शब्दों मे सब कुछ कह दिया आपने।
कमाल की पंक्तियाँ है।

Sanjeet Tripathi ने कहा…

इतनी गंभीर मन: स्थिति, क्या बात है!!

बालकिशन ने कहा…

सरल शब्दों मे गहरी बात जैसे गागर मे सागर.
बहुत अच्छी कविता.
बधाई.

36solutions ने कहा…

उपर जो भाईयों नें कहा है उसे ही हमारी टिप्‍पणी माने । कविता का मजा तो चंद शव्‍दों में महाकाव्‍य को समेट लेने पर ही आता है ।

संजीव

त्रिलोचन : किवदन्ती पुरूष

पारुल "पुखराज" ने कहा…

sundar bhaav DI...

Poonam Agrawal ने कहा…

Haste-haste sahtee hu tere ghaaton ko.....
Teree khushee ke vaste na jane kyaa kyaa sahaa ,
har mod jindgee kaa hum khushee se jee liye.
Muje ye lines yaad aa gayee.
Very well said.Likhtee rahiye....

अनूप शुक्ल ने कहा…

बहुत खूब! आपको सच में किताब छपवानी चाहिये। :)