रोज़ की तरह पति को विदा किया
दफ़तर के बैग के साथ कचरे का थैला भी दिया
दरवाज़े को ताला लगाया
फिर देखा आसमान को लम्बी साँस लेकर
सूरज की बाँहें गर्मजोशी से फैली हैं
बैठ जाती हूँ वहीं उसके आग़ोश में..
जलती झुलसती है देह
फिर भी सुकूनदेह है यूँ बाहर बैठना
चारदीवारी की कैद से बाहर
ऊँची दीवारों के बीच
नीला आकाश, लाल सूरज, पीली किरणें
बेरंग हवा बहती बरसाती रेत का नेह
गुटरगूँ करते कबूतर, बुदबुदाती घुघुती
चहचहाती गौरया
यही तो है अपनापा !!
8 टिप्पणियां:
बेरंग हवा बहती बरसाती रेत का नेह
गुटरगूँ करते कबूतर, बुदबुदाती घुघुती
चहचहाती गौरया
.....बहुत ही सुन्दर बहुत ही सुकून भरी पंक्तियाँ..!!
बहुत सुन्दर भावों को आपने शब्दों में ढाला है
@संजय...शुक्रिया.. प्रकृति का साथ सबसे सुकूनदेह होता है ...
प्राकृति से जन्मे इंसान को प्राकृति सबसे ज्यादा सुकून देती है ... बस उसका एहसास होना जरूरी है ...
@दिगम्बरजी...कुछ देर नेट पर लिखने पढ़ने के अलावा आजकल तो प्रकृति के साथ ही ज़्यादा वक्त बीत रहा है..यकीनन बेहद सुकून है...
इस आनंद के लिए शब्द हैं कहाँ ?
@अमृताजी...इस आनंद के लिए सिर्फ एहसास हैं
☆★☆★☆
नीला आकाश, लाल सूरज, पीली किरणें,
बेरंग हवा बहती बरसाती रेत का नेह
गुटरगूँ करते कबूतर, बुदबुदाती घुघुती
चहचहाती गौरया
वाऽह…!
निःसंदेह सब-कुछ सुकून देते हैं...
बढ़िया लिखा है !
आदरणीया मीनाक्षी जी
सुंदर कविता है आपकी !
साधुवाद !
लेकिन यह भी सच है कि- संयुक्त परिवारों की औरत के लिए घर की चारदीवारी क़ैद नहीं
मंगलकामनाओं सहित...
-राजेन्द्र स्वर्णकार
शुक्रिया राजेन्द्र जी... दरअसल अपने देश से दूर जिस देश में हम रहते हैं वहाँ के माहौल को ध्यान में रखते हुए अपने मन के भाव प्रकट करते हैं...
जहाँ तक संयुक्त परिवार की बात है जब तक आपसी प्रेम और आदर रहे तब तक साथ रहना स्वर्ग से कम नही..
एक टिप्पणी भेजें