भूली बिसरी यादों की महक के साथ बेटे का जन्मदिन मनाना भी अपने आप में एक अलग ही अनुभव है...जैसे
माँ पर लिखते वक्त कुछ नहीं सूझता वैसे ही बच्चों पर लिखना भी आसान नहीं... माँ और
बच्चे का प्यार बस महसूस किया जा सकता है.
जैसे अभी कल की ही बात हो ,
नन्हा सा गोद में था फिर उंगली पकड़ चलना सीखा, फिर दौड़ने लगा
वक्त ने सख्त इम्तिहान लिया जिसमें
अव्वल आया. जद्दोजहद स्कूल से शुरु हुई , दर्द ने जकड़ा तो बैसाखी का सहारा लिया
जिसने स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ दिया.
2008 में डिग्री लेने के
बाद एक नई ज़िन्दगी जीने की राह चुनी. 2009 में दर्द से निजात पाने के लिए अपने
दोनों हिप जोएंटस एक साथ बदलवा दिए. सर्जरी के दो महीने बाद ही अपनी रोज़मर्रा की
ज़िन्दगी के लिए तैयार था. बस उसके बाद तो फिर रुकने का नाम नहीं.
फिर तो टीन एज के सपने,
जवानी की मस्ती, बेफिक्री का जीना सब कुछ करते हुए अब भी एक ही जुमला सुनने को मिलता
है कि अभी तो मस्ती शुरु हुई है.
बेटे की आत्मशक्ति पर जितना
यकीन है उतना ही यकीन दुआओं के जादुई असर पर है. रियाद, दुबई ईरान और अपने देश के
परिवार , मित्रजन ..खासकर ब्लॉग जगत के कई मित्र जिन्हें भुलाना मुमकिन नहीं. उनकी दुआओं का असर है तभी आज बेटा ज़िन्दगी के
अलग अलग पड़ावों का आनन्द लेता हुआ आगे बढ़ रहा है.
12 टिप्पणियां:
wow what a journey , and all such journeys have a pleasure of their own
blessings to him and love to his parents
rachna mausi
@मौसी का आशीर्वाद तो पाना ही था माँ सी जो है :)
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई हमारी ओर से भी
भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ ।
सादर
अरे वाह!
हैप्पी बर्थडे वरुण
मेरे साथ दौड़ना अभी बाक़ी है बच्चू !!
वरुण को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ......
जन्मदिन की अशेष बधाइयां, शुभकामनाएं।
सच दुआओं का असर दवाओं से कम नहीं
होता
वरुण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभाशीष!
आप सबका आभार... इन्हीं शुभकामनाओं के कारण ही बच्चे जीवन में आगे बढ़ते हैं...
सुन्दर चित्र लिए स्नेहमयी पोस्ट..... जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें हमारी ओर से भी
हमारी तरफ से भी आपके बेटे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं..भावुक प्रस्तुति।।।
जनन्दिन का आशीष, जियो ज़िन्दगी को भरपूर, तुम्हारे हौसलों की मस्ती बरकरार रहे
एक टिप्पणी भेजें