Translate

मंगलवार, 8 जून 2010

मन ही मन वे बिखर रहे थे....!













एक था मुन्ना , एक थी नन्हीं
नट्खट मुन्ना, चंचल नन्हीं

भाई बहन में कभी न बनती
सुबह शाम झगड़े में कटती

नए नए खिलौने आते
मुन्ने को फिर भी न भाते

तोड़-फोड़ करता था मुन्ना
फिर भी था मम्मी का बन्ना

नन्हीं की थी बस इक गुड़िया
वही थी उसकी बस इक दुनिया

नन्हे हाथों से उसे सजाए
लोरी गाकर उसे सुलाए

परियों की शहज़ादी थी
अपने पापा की प्यारी थी

इक दिन मम्मी पापा में
हुई लड़ाई ज़ोर ज़ोर से

कई दिनों तक चुप्पी छाई
मुन्ना नन्ही को कभी न भाई

मुन्ना जब भी झगड़ा करता
नन्ही रूठ के रोती चिल्लाती

मम्मी पापा हरदम कहते
बार बार यही समझाते

झगड़ा करना बुरी बात है
रूठ के रोना बुरी बात है

झगड़ा करके हम गले थे लगते
मम्मी पापा क्यों ऐसा न करते

मम्मी पापा झगड़ा क्यों करते
रूठ के दोनो बात न करते

भोले बच्चे समझ न पाए
मम्मी पापा ऐसा क्यों करते

मम्मी पापा अलग हुए थे
दोनो बच्चे सहम गए थे

पापा संग गई सुबकती नन्ही
रोते मुन्ने को ले गई थी मम्मी

दोनो बच्चे बिछुड़ गए थे
मन ही मन वे बिखर गए थे.....!!


( विवाह सूत्र में बँधने से पहले अगर हम पूरी तरह से तैयार हो जाएँ और समझे कि हम समाज के एक पुण्य कर्म में हिस्सा लेने जा रहे हैं जिसे हमने बखूबी निभाना है तो मुश्किलें कम हो जाएँ.... लेकिन अक्सर उसके विपरीत होता है और समाज की जड़ें कमज़ोर होने लगती हैं)



23 टिप्‍पणियां:

एक बेहद साधारण पाठक ने कहा…

शत प्रतिशत सही बात कही है आपने
कविता बहुत सुन्दर और शिक्षाप्रद है

निशांत मिश्र - Nishant Mishra ने कहा…

ओह... शुरू में तो मैं इसे बहुत लाइटली लेकर पढता गया लेकिन अंत होने तक...

क्या कहूं. आसपास यह सब बहुत तेजी से घटित होते देख रहा हूँ.

हर समस्या की जड़ में संवादहीनता और स्वयं को औरों से पहले रखने की जिद है.

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

मिनाक्षीजी, पहले लगा कि बच्‍चों की कविता है तो उसी भाव से पढ़ती चले गयी लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ती गयी उसका गूढार्थ समझ आने लगा। बहुत ही मार्मिक और प्रेरणास्‍पद कविता है बधाई।

Arvind Mishra ने कहा…

बहुत भावप्रवण और शिक्षात्मक कविता -बच्चों और उनके माँ बाप दोनों के लिए ही !

Udan Tashtari ने कहा…

टूटते परिवारों पर सशक्त रचना..बहुत खूब!! बधाई.

वाणी गीत ने कहा…

विवाह बंधन तोड़ने से पहले माता- पिता को बच्चों के बारे में सोचना चाहिए ....मगर साथ रहकर हमेशा लड़ते- झगड़ते , एक दूसरी को अपमानित करते रहने से भी उन पर बुरा ही असर होता है ..

एक सार्थक सन्देश देती रचना ..

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

विवाह के संबंधों के गुढ़ अर्थ बताती अच्छी रचना

संगीता पुरी ने कहा…

बच्‍चों के झगडे तो प्राकृतिक होते हैं .. आज लडते कल प्‍यार करते हैं वो .. पर बडों के ??

Shekhar Kumawat ने कहा…

SAHI KAHUN TO ME BHI APNI BADI BAHN SE KAFI LAGAI JAGDA KARTA THA BACHPAN ME MAGAR AAJ USESE DEKHANE KO BHI NAHI MILTA


AAP KA SHUKRIYA IS KAVITA KO PADWANE KE LIYE

kshama ने कहा…

Bahut sashakt rachna hai..kya kahun,kuchh samajh nahi paa rahi hun..

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

जिंदगी के सत्य की मार्मिक प्रस्तुति।
--------
करे कोई, भरे कोई?
हाजिर है एकदम हलवा पहेली।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सम्बन्ध विच्छेद से बच्चों की जिन्दगी असामान्य हो जाती है ।

राजकुमार सोनी ने कहा…

आपकी रचना के अंत तक पहुंचते-पहुंचते मैं थोड़ा दुखी हो गया। किसी भी बच्चे के साथ ऐसा न हो। वैसे आपने मन्नू भंडारी जी का उपन्यास आपका बन्टी न पढ़ा तो जरूर पढि़एगा। यह मेरी प्रार्थना है। आपने बहुत ही शानदार लिखा है।

vandana gupta ने कहा…

बाल मन पर पड्ते असर को बखुबी उकेरा है।

rashmi ravija ने कहा…

माता-पिता के झगडे में सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है,इन बच्चों को...बिना किसी दोष के...हलकी फुलकी कविता के माध्यम से बड़ी बात कह दी है,आपने और एक सुन्दर सन्देश भी दिया है...अपनी ज़िन्दगी तो जी ली,अब जिस एदुनिया में लाये हैं उसकी खुशियों की तो परवाह करें..

Archana Chaoji ने कहा…

मै रश्मी जी की बात से पूरी तरह सहमत हूँ..........मैने ऐसे कई बच्चों के साथ समय बिताया है ....उन्हे संभालना बहुत कठिन होता है ...वे वाकई बिखर जाते हैं......माता-पिता को ऐसा कुछ करने से पहले एक-दो नहीं..........हजारों बार सोचना चाहिए........

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बच्चों के भोले पन से शुरू हुई कविता .. उम्र(आगे आगे) के साथ साथ गूड़ होती गयी ... विवाह एक पुण्य कर्म है .. इस यग्य में सब कुछ है ... बस आपसी प्रेम और समर्पण की चाह ज़रूरी है ...

Manoj K ने कहा…

ironical but true... divorce is a culture these days..

nobody wants to compromise..

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

बहुत अच्छी शुरुआत के साथ.... यह कबिता अंत तक अच्छी लगी...

आचार्य उदय ने कहा…

आईये जानें … सफ़लता का मूल मंत्र।

आचार्य जी

संजय भास्‍कर ने कहा…

. बस आपसी प्रेम और समर्पण की चाह ज़रूरी है ...

संजय पाराशर ने कहा…

Hasi-mazak me start hui kavita sansarik jeevan ki gahraio me utar gai.
Rishte TUT ka pramukh karan pati-patni ka sukshham ahankar ho sakta hai.

Asha Joglekar ने कहा…

Shuru me light tone par arambh huee ye kawita ant tak aate aate ek gambhir sandesh me badal gaee. Dhanyawad.