Translate

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2008

तस्वीरों में सफर की कहानी





साउदी अरब में कुछ बड़े बड़े कम्पाउंड छोड़कर अधिकतर घर कुछ इस तरह माचिस की डिब्बी से होते हैं. जिसका कुछ हिस्सा खोलकर धूप और ताज़ी हवा का थोड़ा मज़ा लेने की कोशिश की जाती है.


धूप का एक भी टुकड़ा घर के अन्दर आ जाए तो समझिए कि हम बहुत भाग्यशाली हुए अन्यथा पति की दया पर निर्भर कि किसी दोपहर को धूप लगवाने परिवार को बाहर ले जाएँ.
हमने अपने घर के एक कमरे में जैसे ही सूरज के सुनहरे आँचल को फैलते देखा.... हाथ जोड़कर सर झुका दिया......






नाश्ते में चटकदार रंग के ताज़े फल खाने से पहले तस्वीर लेना न भूलते. हर बार अलग अलग ऐंगल से तस्वीर खींच कर फिर ही खाते.
उसके बाद घर के कोने कोने से यादों की बेरंग धूल को ढूँढ ढूँढ कर साफ करते.
बन्द घर में भी ऐसी महीन धूल कहीं न कहीं से दनदनाती हुई आ ही जाती है... सुबह भगाओ तो दोपहर को फिर आ धमकती है...दोपहर अलसाई सी धूल शाम तक फिर कोने कोने पर चढ़ जाती है.... लकड़ी का कुत्ता जो अम्बाला शहर से कुछ दूर एक गाँव नग्गल की कोयले की एक टाल से लाया गया है, जिसके पैरों तले धूल बिछी पड़ी है...

जिस तरह रेतीली हवाएँ कभी आहिस्ता से आकर सहला जाती हैं तो कभी तेज़ी से आकर झझकोर जाती हैं , उसी तरह हरा भरा पेड़ जब ठूँठ हो जाता है तो दिल को झझकोर डालता है... लगता जैसे पेड़ का अस्थि पंजर अपनी बाँहें फैला कर शरण माँग रहा हो....






जड़ में भी चेतन का अनुभव होता है....
चित्त को चंचल करती इस जड़ को ही देखिए...
आपको क्या दिखता है.....


बस इसी तरह घर भर में डोलते सुबह से शाम
हो जाती. दोनों बेटे तो अपने कमरे में अपनी अपनी पढ़ाई में मस्त रहते. हम कभी मोबाइल पर उर्दू रेडियो का स्टेशन पकड़ने की कोशिश करते तो कभी अंग्रेज़ी और अरबी गाने सुनकर मन बहलाते. किताबें तो आत्मा में उतरने वाला अमृत रस जो जितना पीते उतना ही प्यास और बढ़ती...
एक हाथ में 'दा सीक्रेट' तो दूसरे हाथ में 'वुमेन इन लव' ..... एक रोचक तो दूसरी नीरस....लेकिन पढ़ना दोनो को है सो पढ़ रहे हैं. जल्द ही उस विषय पर कुछ न कुछ ज़रूर लिखेंगे.
सुबह से जलती मोमबत्ती आधी हो चुकी थी ...... लौ का रंग भी गहरा हो गया था .... नई मोमबत्ती की तलाश शुरु हुई ... !
हमें ही नहीं बेटों को भी अपनी अपनी मेज़ पर जलती मोमबत्ती रखना अच्छा लगता है. मन में कई बार सवाल उठता है कि तरह तरह की मोम बत्तियाँ जलाने के पीछे क्या कारण हो सकता है... !!

22 टिप्‍पणियां:

Sanjay Karere ने कहा…

बहुत सुंदर तस्‍वीरें हैं. बहुत ही कलात्‍मक अभिव्‍यक्ति. वापसी पर स्‍वागत है मीनाक्षी जी.

Sanjay Karere ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
बेनामी ने कहा…

बेहतर प्रस्तुति सचित्र
मन को भा गई मित्र
रोज खींचें नया चित्र
विचित्र विचित्र विचित्र

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

यह पोस्ट मुझे पुन: याद दिलाती है ब्लॉगिंग की पावर के बारे में। अपना मन और अपना परिवेश ब्लॉगिंग के माध्यम से कलात्मक तरीके से अभिव्यक्ति हो सकता है। वही आपने बखूबी किया है।

स्वप्नदर्शी ने कहा…

bahut achchhe

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

मीनाक्षी जी। आप का खाली पन भी इस पोस्ट में दिखाई पड़ रहा है जिसे आप भरने का प्रयत्न कर रही हैं। कहीं वतन से दूरी ही तो इस की वजह नहीं है।

azdak ने कहा…

सोचता हूं ऊपर की दोनों तस्‍वीरों सी और क्‍यों नहीं हैं..

सुजाता ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत कलात्मक अभिव्यक्ति !
अति उत्तम !

उन्मुक्त ने कहा…

"मन में कई बार सवाल उठता है कि तरह तरह की मोम बत्तियाँ जलाने के पीछे क्या कारण है"
मालुम नहीं - मोमबत्तियों के बीच खाना खाना तो सबसे रुमानी होता है :-)

काकेश ने कहा…

खूबसूरत तस्वीरें.

mamta ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत है आपका अंदाजे बयां ।

Ashish Maharishi ने कहा…

मीनाक्षी दी तस्‍वीरें तो शानदार है और कई दिनों बाद आपकी वापसी देखकर अच्‍छा लगा

कंचन सिंह चौहान ने कहा…

वाह....! चित्र खुद ही बहुत कुछ बायाँ कर रहे थे......! उस पर आपकी इबारत ...चार चाँद लग गए....!

Udan Tashtari ने कहा…

उम्दा सचित्र प्रस्तुति.बधाई.

अजय कुमार झा ने कहा…

meenakshi jee,
saadar abhivaadan. kamaal hai blog par aapkee mehnat dekh kar bahut protsaahan miltee hai. sanyukt arab ameeraat aur apnaa ghar ghumaane ke liye dhanyavaad aur nashte kee to baat hee kya

Sanjeet Tripathi ने कहा…

कलात्मक पोस्ट!!!
पसंद आई!!

पारुल "पुखराज" ने कहा…

peeli aur naarangii "lau."..kitni sundar...kitni shaant....hai na MEENU DI ?

बालकिशन ने कहा…

बधाई.
एक सुंदर और कलात्मक पोस्ट.
ज्ञान भइया ने बहुत ही अच्छी बात कही आपकी पोस्ट और blog-power के बारे में.

अजित वडनेरकर ने कहा…

खूबसूरत है अंदाज़े बयां । तस्वीरें भी शानदार

Manish Kumar ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति..

बेनामी ने कहा…

khubsurat andaz,khubsurat photo.bahut hi sundar post.

मीनाक्षी ने कहा…

आपका सबका धन्यवाद !
@प्रमोद जी , ज़रा सी खिड़की खोल कर इमारत की ली गई तस्वीर है और छाया की तो बहुत सी तस्वीरें हैं.
@द्विवेदी जी,पति ऑफिस जाते थे और हम घर में अकेले. बस जो किया वही लिख दिया तस्वीरों के साथ... बाहर अकेले जा नहीं सकते.