Translate

शनिवार, 27 अक्तूबर 2007

तस्वीरों की कहानी !


मेरी हर रचना के साथ जो भी तस्वीरें हैं उनमें से कुछ मेरे द्वारा ही खींची गईं हैं शेष गूगल से ली गई हैं. यहाँ उनका विवरण दिया जा रहा है --




उत्तरी ईरान में बर्फबारी 





ईरानी मित्रों की मेहमान नवाजी 




खुशी के पल दोस्तों के संग 



तेहरान (ईरान ) 





मेरी रसोई-घर में ईरानी केतली-कूरी







रियाद के घर में तालों ज़े फूका गुलद्स्ता





छोटे बेटे विद्युत द्वारा बनाया गया चित्र





यह चित्र भी विद्युत द्वारा बनाया गया




दमाम (साउदी अरब)




तहरान से रश्त(उत्तरी ईरान) की हवाई यात्रा के दौरान खींचा गया चित्र




दमाम के समुद्र का किनारा





















9 टिप्‍पणियां:

पारुल "पुखराज" ने कहा…

ईरानी केतली-कूरी
कितनी प्यारी केतली है……और परोसे गये व्यंजन तो YUMMY लग रहे हैं ,दी…सुंदर चित्र्।

Sanjeet Tripathi ने कहा…

बढ़िया तस्वीरें, आभार!!

हरिराम ने कहा…

काश! गुलदस्ते के सुन्दर फूलों की सुगन्ध भी ब्लॉग माध्यम से मिल पाती!

36solutions ने कहा…

तस्‍वीर में यादों का बसेरा है, कहानी ही तो है ।

'आरंभ' छत्‍तीसगढ का स्‍पंदन

बोधिसत्व ने कहा…

आपकी रसोई-घर में ईरानी केतली-कूरी
में क्या चाय जैसी चीज कभी पीने को मिलेगी.....

मीनाक्षी ने कहा…

बोधिसत्व जी , आपने क्या बात कर दी , हमारी भारतीय सभ्यता में अतिथि देवो भव ! मे विश्वास करते हैं. आप कभी भी चाय पीने आ सकते हैं... चाय की तलब इतनी है तो कुछ सोचते है कि कैसे आपको अंर्तजाल पर चाय पिलाई जाए :)

Ashish Maharishi ने कहा…

ईरानी केतली-कूरी के साथ ईरानी चाय भी मिल जाती तो थोड़ा और मजा आ जाता

Asha Joglekar ने कहा…

सुंदर तसवीरें, कुछ कुछ आपके वहाँ के जीवन शैली का आभास कराती ङुई । इसे हमारे साथ बांटने के लिये आभार ।

रंजू भाटिया ने कहा…

बहुत सुंदर ....