पृथ्वी के होठों पर पपड़ियाँ जम गईं
पेड़ों के पैरों मे बिवाइयाँ पड़ गईं.
पेड़ों के पैरों मे बिवाइयाँ पड़ गईं.
उधर सागर का भी खून उबल रहा
और नदियों का तन सुलग रहा.
और नदियों का तन सुलग रहा.
घाटियों का तन-बदन भी झुलस रहा
और झीलों का आँचल भी सिकुड़ रहा.
और झीलों का आँचल भी सिकुड़ रहा.
धूप की आँखें लाल होती जा रहीं
हवा भी निष्प्राण होती जा रही.
तब
अम्बर के माथे पर लगे सूरज के
बड़े तिलक को सबने एक साथ
निहारा ---
और उसे कहा ---
काली घाटियों के आँचल से
माथे को ज़रा ढक लो .
बादलों की साड़ी पर
चाँद सितारे टाँक लो
और फिर
मीठी मुस्कान की बिजली गिरा कर
प्यार की , स्नेह की वर्षा कर दो
मीठी मुस्कान की बिजली गिरा कर
प्यार की , स्नेह की वर्षा कर दो
धरती को हरयाले आँचल से ढक दो
प्रकृति में, इस महामाया में करुणा भर दो .....!
प्रकृति में, इस महामाया में करुणा भर दो .....!
10 टिप्पणियां:
धरती को हरयाले आँचल से ढक दो
प्रकृति में, इस महामाया में करुणा भर दो .....!
--सुन्दर है!!
समीर जी , मान गए आपको...कुछ तो राज़ है...प्लीज़ हमें भी बता दीजिए कि आपने उड़न तश्तरी कहाँ से बनवाई :) पूरी दुनिया मे इतनी तेज़ी से उड़ती सबको हैरान और प्रसन्न भी करती रहती है...आपकी उड़न तश्तरी के लिए ढेरों शुभकामनाएँ
काली घाटियों के आंचल से माथे को ज़रा ढक लो,
बादलों की साड़ी पर चांद सितारे टांक लो...
विराट कल्पना है। पढ़नेवाले का पूरा क्षितिज विस्तृत हो जाता है।
मीनाक्षी जी,कविता के साथ फोटो मैचिंग बहुत पसद आई। लगा बिल्कुल आंखों देखा हाल!
शब्द जहां पर मौन हो गये
चित्र सुनाते एक कहानी
मिनाक्षी जी
बहुत सुन्दर कविता है और चित्रों ने तो चार चाँद लगा दिए कविता में
वाह! क्या बात है।
पर तपना भी उतना ही जरूरी है जितना कि बरसना।
इस पोस्ट में आपकी चिंता और आशा दोनो ही बहुत सुन्दर बन पड़ी हैं।
आप सबका आभार कि आपने मेरे भावों को सराहा.
शब्दों, पदों, भावों के साथ ताल मिलाते चित्रों का सुमेल संयोजन।
एक टिप्पणी भेजें