कॉरोना काल में ये सिद्ध हो गया
कि संगीत औषधि का काम करता है ।
StarMaker की App के जरिए
खुद की सांस पर काबू पाकर जहां गीत गाने
गुनगुनाने का आनंद मिला तो वहीं कितने ही
ख़ूबसूरत सुरों को सुन कर उनमें डूब जाने का
एहसास महसूस किया .
हिंदी ब्लॉग जगत में कहानी, लेख, कविता या
किसी भी विधा में पोस्ट को पढ़ कर टिप्पणी
दिल से करने की आदत थी , वही SM की दुनिया
में हुआ तो लगा कि दिल तो वही है बस वहां शब्द
और उसके भाव कई दिन तक दिल और दिमाग में
में बसे रहते थे यहां उन्हें आवाज़ मिलती है जो सुरीले सुर बन कर आत्मा में उतर जाते हैं।
ब्लॉग जगत के दोस्तों से जो नाता बना , वह आज तक कायम है उसी तरह से StarMaker पर भी एक नया परिवार मिल गया।
अचानक ख़्याल आया कि क्यों ना उन्हें भी अपने ब्लॉग में कैद कर लिया जाए।
1 टिप्पणी:
Bahtarein
एक टिप्पणी भेजें