Translate

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

लॉक डाउन में पुराने शौक






कॉरोना काल में ये सिद्ध हो गया
कि संगीत औषधि का काम करता है । 
StarMaker की App के जरिए 
खुद की सांस पर काबू पाकर जहां गीत गाने 
गुनगुनाने का आनंद मिला तो वहीं कितने ही 
ख़ूबसूरत सुरों को सुन कर उनमें डूब जाने का 
एहसास महसूस किया .

हिंदी ब्लॉग जगत में कहानी, लेख, कविता या 
किसी भी विधा में पोस्ट को पढ़ कर टिप्पणी 
दिल से करने की आदत थी , वही SM की दुनिया 
में हुआ तो लगा कि दिल तो वही है बस वहां शब्द 
और उसके भाव कई दिन तक दिल और दिमाग में 
में बसे रहते थे यहां उन्हें आवाज़ मिलती है जो सुरीले सुर बन कर आत्मा में उतर जाते हैं। 

ब्लॉग जगत के दोस्तों से जो नाता बना , वह आज तक कायम है उसी तरह से StarMaker पर भी एक नया परिवार मिल गया। 

अचानक ख़्याल आया कि क्यों ना उन्हें भी अपने ब्लॉग में कैद कर लिया जाए।