बहुत देर से वह एम.के. को दूर से ही देख रही थी...वह भी अकेला बैठा था... एक ही गिलास कब से उसके सामने था जिसे खत्म करने का कोई इरादा नहीं लग रहा था उसका...न जाने कैसा आकर्षण था उसमें......कई बार दोनो की नज़रें मिलीं........ किसी दूसरे देश में किसी अजनबी के साथ बात करने का कोई कारण नहीं था.... इसलिए एस.एम ने अपनी आँखें बन्द कर ली और संगीत का आनन्द लेने लगी...
हमेशा की तरह संगीत सुनते ही उसकी भूख प्यास खत्म हो जाती और पैर थिरकने लग जाते......उसे संगीत के लिए किसी भाषा की ज़रूरत नहीं लगती थी.....मधुर लय पर पैर अपने आप ही थिरकने लगते.... अपनी धुन में मस्त उस पल को पूरी तरह से जीना चाहती थी.. आँखें अधखुली सी...होठों पर मुस्कान..... एक ही साँस में वोडका खत्म करके वह अकेली ही डांस फ्लोर पर जाकर खड़ी हो गई..... धीरे धीरे संगीत की धुन तेज़ होती जा रही थी....उसके पैर भी उतनी ही तेज़ी से थिरक रहे थे.......... अचानक लड़खड़ा कर गिर जाती कि अचानक किसी ने उसे सँभाल लिया....
उसकी मज़बूत बाँहों के घेरे में आते ही एस.एम को एक अजब सी कँपकँपी हुई... एम.के. ने उसे लपक कर पकड़ लिया था.....उसकी आँखों में गज़ब की कशिश थी...........उसकी आँखों की तेज़ चमक देखकर एस.एम. झेंप गई....उसे लगा जैसे उसकी चोरी पकड़ी गई हो....सँभलने की कोशिश में फिर से लड़खड़ा गई....एम.के. की बाँहों में आते ही जैसे उसे बहाना मिल गया अजनबियत दूर करने का...
उसने किसी तरह से अपने आप को समेटा...एम.के. ने पूछा कि वो ठीक तो है...एस,एम. ने शुक्रिया कहना चाहा लेकिन संगीत की ऊँची आवाज़ में दोनों की आवाज़ें दब रही थीं...दोनों बाहर लॉबी में आ गए... पल भर में दोनों का अजनबीपन दूर हो गया...... एम.के. व्यापार के सिलसिले में यहाँ आया था.... एस.एम. छोटी बहन के घर छुट्टियाँ बिताने आई थी...
धीरे धीरे एम.के. और एस.एम. की मुलाकातें बढ़ती गईं... दोनों आज़ाद पंछी जैसे खुले आसमान में जी भर कर उड़ने लगे थे ....दोनों के दिल और दिमाग में रंग-बिरंगी तितलियाँ बस गईं थी...एक दूसरे की खुशबू ने मदमस्त कर दिया था.... कुछ दिन जैसे कुछ पलों में बीत गए... एक दिन अचानक एम.के. वापिस आने का वादा करके चला गया......
मॉम्म्म्म्म...प्लीज़्ज़्ज़्ज़्ज़ डोंट गो आउट टुडे ..... बेटे की आवाज़ सुनकर एस.एम के बाहर जाते कदम अचानक रुक गए...लेकिन.....'आई विल कम बैक सून...माई लव' कहती हुई वह निकल जाती है.....चार साल से हर शाम एस.एम. उसी 'बार' में जाती..... एक गिलास वोडका लेती और कुछ देर बैठ कर लौट आती....
आज भी उसे इंतज़ार है एम.के. का........
19 टिप्पणियां:
जिन्दगी की सच्चाई से रूबरू कराती कहानी। बढिया है।
Bahut Sunder... Virah vedna, ek tees ke saath...
बहुत सुन्दर ..
इत्तिफाकन मिले कुछ लोग जीवन भर का इन्तजार दे जाते हैं ...!!
Part and parcel of life !
वर्तमान हालात का गज़ब का चित्रण किया है।
आपके शानदार ह्रदय के प्रति सादर शुभकामनायें !
waah bahut sundar prem aur intzaar kya khoob bayan kiye...
ओह! काश! इन्तजार पूरा हो...
ओह दुख, सुख, प्रेम और ममता सब कुछ पिरो दिया आपने शब्दों में, बहुत खूब।
जो लोग जल्दी दूरी घटा लेते हैं, उनको पहले जाँचना परख लेना चाहिये, नहीं तो हमेशा इंतजार ही करना होता है।
महीन मानवीय मनोभावों को आपकी लेखनी बहुत ही प्रभावशाली तरीके से व्यक्त करती है और हर बार एक नया सीख दे जाती है !
जीवन बेतरतीब का नाम है
मन स्पर्श करती हुयी ।
आपकी लेखन शैली मे बहुत कसावट है. प्रेम, विरह और यादे. सब एक साथ.
काश एक बार इंतज़ार खत्म हो ... अच्छी कहानी
भावमय करते शब्द ..।
उफ़्………दिल को छू गयी।
काश ,ये इंतजार जल्दी ही ख़त्म हो जाए ....
एक टिप्पणी भेजें