Translate

रविवार, 6 जुलाई 2008

जीत की मुस्कान








एक बार फिर मध्य प्रदेश जिसे हम भारत का दिल कहते हैं, ने दिल मोह लिया...पहले भी हमने मध्य प्रदेश पर एक कविता लिखी थी...आज फिर कुछ लिखने को जी चाह रहा है.. सुबह सुबह गल्फ न्यूज़ के पन्ने खोलते ही एक प्यारी सी मुस्कान में शारजाह की एयरलाइन 'एयर अरेबिया' की एयर होस्टेस खड़ी दिखाई दी. रंजिता कोठाल जो मध्य प्रदेश के जबलपुर की ट्राइब से है उसके सपनों को पंख मिल गए....

21 साल की रंजिता एक महीने में एक लाख रुपया (Dhs 8,573) वेतन तो पाती ही है लेकिन उसके साथ साथ जो उसके व्यक्तित्त्व में निखार आया वह देखते ही बनता है. माता पिता को यकीन ही नही कि उनकी बेटी जिसने बी ए भी नहीं किया इतना पैसा कमा सकती है.

उसी तरह से दक्षिण भोपाल की 17 साल की सोनम ने अपने किसान पिता को जब एक विज्ञापन पढ़ कर सुनाया तो एक बार उन्हें भी यकीन नहीं आया कि एयर होस्टेस की ट्रेनिंग पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. उसी पल पिता ने अपनी बेटी को ट्रेनिंग के लिए रवाना कर दिया.

राज्य सरकार द्वारा एयर होस्टेस की मुफ्त ट्रेनिंग एक सराहनीय कदम है जिससे दूर दराज की उपजातियों और दलित वर्ग की लड़कियों को दुनिया देखने का अवसर तो मिलेगा ही , घर परिवार का जीवन स्तर भी उन्नत होगा. समाज में उनकी एक नई पहचान बनेगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए आप भी गल्फ न्यूज़ के पन्ने पर जाइए....

7 टिप्‍पणियां:

pallavi trivedi ने कहा…

achcha laga m.p. ki ladkiyon ke baare mein padhkar..tribe se nikalkar is oonchai tak jana sukhad lagta hai

आभा ने कहा…

बहुत अच्छा, जैसे जीवन सुन्दर सुन्दर रंगों से सज गया ... बहुत खुशी हुई , आभार

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

पुरानी वर्जनायें तोड़ें तो अनेक क्षेत्र खुले हैं सफलता के। आपने एक का अच्छा वर्णन किया।

सतीश पंचम ने कहा…

Positive and good news. Aajkal aisee khabre sunane nahin milti, jab dekho murder , hatya etc. etc.- Thanks for news.

dpkraj ने कहा…

आपने मध्यप्रदेश पर लिख कर बहुत हार्दिक प्रसन्न्ता प्रदान की। आखिर मैं भी तो इसी प्रदेश का हूं।
दीपक भारतदीप

समय चक्र ने कहा…

आपने मध्यप्रदेश की रंजीता के बारे में अच्छी जानकारी दी है पढ़कर बड़ा अच्छा लगा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है . चूँकि मै भी जबलपुर से जुड़ा हूँ पढ़कर गौरव का अनुभव कर रहा हूँ . आभार

Sanjeet Tripathi ने कहा…

गुड है जी!!
ऐसी ही स्कीम छत्तीसगढ़ में चल रही है आदिवासी गर्ल्स के लिए शायद।
सही है यह।