Translate

रविवार, 20 अप्रैल 2008

फिर जन्मे कुछ हाइकु (त्रिपदम)

चिट्ठा चित्तेरा
पुकारे बार-बार
लौटी फिर से

मन मोहता
मधुशाला का साकी
बहके पग


गहरा नशा
डगमग पग हैं
बेसुध मन

कलम चली
शब्दों को पंख लगे
उड़ते भाव

लो आया ग्रीष्म
जला, तपा भभका
सन्नाटा छाया

बरसे आग
जले धरा की देह
दहका सूरज

लू का थपेड़ा
थप्पड़ सा लगता
बेहोशी छाती

प्यास बुझे न
जल है प्रेम बूँद
तरसे मन

खुश्क से पत्ते
पैरों तले चीखते
मिटे पल में

13 टिप्‍पणियां:

कुश ने कहा…

गहरा नशा
डगमग पग हैं
बेसुध मन

कलम चली
शब्दों को पंख लगे
उड़ते भाव

बहुत बढ़िया हाइकू.. सुबह सुबह पढ़े ... दिन बना दिया आपने.. बधाई...

बेनामी ने कहा…

लू का थपेड़ा
थप्पड़ सा लगता
बेहोशी छाती

प्यास बुझे न
जल है प्रेम बूँद
तरसे मन

bahut gehre bhav in mein,har haiku lajawab,ye do sabse jyada pasand aaye.bahut bahut sundar.

Udan Tashtari ने कहा…

-१-

पढ़े हाईकु
मजेदार हैं सब
वाह जी वाह

-२-

फिर लिखना
और हमें सुनाना
मजा आयेगा.

राज भाटिय़ा ने कहा…

हर लाइन एक से बढ कर एक हे, मुझे बहुत अच्छी लगी आप की यह कविता, धन्यावद

Sanjeet Tripathi ने कहा…

सुंदर लगे
तृप्त सा हो
मन मेरा

मीनाक्षी ने कहा…

कुश, महक और राजजी आप सबका शुक्रिया...
समीरजी आपके हाइकु लाजवाब तो संजीतजी का भाव.

डॉ .अनुराग ने कहा…

लो आया ग्रीष्म
जला, तपा भभका
सन्नाटा छाया

बरसे आग
जले धरा की देह
दहका सूरज

लू का थपेड़ा
थप्पड़ सा लगता
बेहोशी छाती

ye teeno haiku behad pasand aaye.....haiku likhna apne aap me ek khasi mashakkat hai.

sanjay patel ने कहा…

शब्द तो एक ज़रिया है
दर असल बोल रहा है
मन

Pankaj Oudhia ने कहा…

त्रिपदम तो सदा की तरह सशक्त है पर चित्र कहाँ है? बाल फोटोग्राफरो से कहे कि चित्र खीचे और माँ की मदद करे।

Unknown ने कहा…

मीनाक्षी जी खुशी हुई यह जानकर कि आप भी दुबई मै ही है. आपकी कविताओ मै बहुत गहराइ है,पढ्ने के बाद सोच मै डूब गया हू. विद्युत की तस्वीरें बहुत अच्छी लगी. किरण,दुबई

मीनाक्षी ने कहा…

@डॉ आर्या, 5-7-5 की तीन लाइनें लिखना कुछ ही समय में आसान लगने लगता है. आप शुरु तो करके देखें.

@संजयजी, सच कहा आपने...शब्द एक ज़रिया हैं जिसके सहारे हम मन की बात कह जाते हैं गर कोई समझे.

@पंकजजी, बेटे ने अगली बार चित्र देने का वादा किया है.
@किरणजी, जानकर अच्छा लगा कि आप भी दुबई में हैं. आप भी ब्लॉग लिखते हैं? नहीं तो शुरु कर दीजिए.

Manish Kumar ने कहा…

is garmi mein aapke ye halke phulke haikoo sheetalta de gaye.

Batangad ने कहा…

आपके त्रिपदम तो कमाल होते ही हैं।