सुबह सुबह का अनुभव लिखने के बाद हम बैठे पढ़ने अलग अलग चिट्ठे. जितना पढते गए उतना ही अपने को पहचानते गए लगा कि शायद बहुत कुछ है जो अभी सीखना है , बहुत कुछ है जो मेरी समझ से बाहर है. क्यों समझ से बाहर है यह आज तक समझ नहीं आया. जीवन को सही चलाने के लिए जो छोटी छोटी बातें हैं वही समझ आती हैं. क्यों जीवन से जुड़े कुछ विषयों पर बुद्धि काम नहीं करती. अचानक लगने लगा चिट्ठाजगत के इस अथाह सागर के कुश्ल तैराक नहीं हैं. लिखी बात अगर समझ न आए तो मन छटपटाने लगता है अपने आप से ही सवाल करने लगता है कि क्यों बात का हर स्वरूप हम समझ नहीं पाते.. ..... मानव की स्वाभाविक इच्छा है सब कुछ जानने समझने की ... बात जो समझ नहीं आती लेकिन उसके अलग अलग रूप दिखाई देते हैं उस पर एक छोटी सी कविता ----

बात जो रास्ते का पत्थर थी
लोगों की पूजा ने कभी उसे पहाड़ बना दिया
लोगों की ठोकरों ने कभी उसे कंकर बना दिया
बात जो रास्ते का कंकर थी
समय की मार से कभी धूल बन गई
वही धूल आँखों की कभी किरकरी बन गई
बात जो आँखों की किरकरी थी
आँसू बन बहती गुम हो गई गालों पर
वही बात मुस्काई खिले गुलाब सी पलकों पर
बात जो खिलते गुलाब जैसी थी
कभी काँटा बन चुभती चली गई मन में
कभी सुगन्ध बन फैलती चली गई तन में