लहरों से दूर तक खेलना चाहा
पर किनारे से लौट आई।
वारिधि की गहराइयों में उतरना चाहा
भँवरों में उसकी डूबना चाहा
पर किनारे से लौट आई।
रत्नाकर की गर्जना को सुनना चाहा
सिन्धु तल की थाह को पाना चाहा
पर किनारे से लौट आई।
सागर में रवि को उतरते देखना चाहा
चन्द्र-किरणों औ' लहरों से मिल खेलना चाहा
पर किनारे से लौट आई।
उसके प्यार की गंभीरता को परखना चाहा
अपने आसितत्त्व को उस पर मिटाना चाहा
पर किनारे से लौट आई।