मेरे ब्लॉग

गुरुवार, 27 अगस्त 2009

'प्रेम ही सत्य है' ब्लॉग का जन्मदिवस



मोबाइल का अलार्म बजते ही सन्देश पढ़ा कि आज हमारे छोटे भाई के बेटे समर्थ का जन्मदिन है और अनायास याद आ गई अपने ब्लॉग़ की जिसका जन्म भी आज के ही दिन(27 अगस्त 2007) हुआ था... समर्थ सात साल का हुआ है और ब्लॉग मात्र दो साल का नन्हा सा बालक है जो दो साल का लगता नहीं... लेखन रूपी पौष्टिक आहार न मिलने के कारण कमज़ोर है.... कमज़ोर होने के कारण किसी भी काम में बढ़चढ़ कर भाग न ले पाने के कारण किसी का ध्यान उस बालक पर कम ही जाता है...

सच कहूँ तो इस बालक के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ब्लॉग-परिवार के कई सदस्यों ने चिंता व्यक्त की.... पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन (लेखन सामग्री) द्वारा ब्लॉग के पालन पोषण पर ज़ोर दिया....

कुछ मित्रों ने लिखने के लिए प्रेरित किया तो कुछ के लेखन से प्रेरणा मिली.... आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद...

सभी का ज़िक्र करने की इच्छा है लेकिन कमज़ोर ब्लॉग बालक को कुछ समय चाहिए.... सेहत में सुधार आते ही... यानि लेखन नियमित होते ही ऐसा करने का विचार है.... !!

19 टिप्‍पणियां:

  1. बालक और ब्लॉग दोनों की अच्छी सेहत की कामना करते हैं...साल गिरह की बधाई...लिखते रहिये...आपको पढना हमेशा अच्छा लगता है...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बधाई हो आपके ब्लाग के दो साल पूरे होने की। भतीजे के जन्मदिन की भी बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बधाई।
    आपके ब्लाग के दो साल पूरे होने की और भतीजे के जन्मदिन की भी।

    जवाब देंहटाएं
  4. ये लीजिये हमारी तरफ से टिपण्णी रुपी लिवो फ्लोक्सिन

    जवाब देंहटाएं
  5. भतीजे समर्थ और ब्लॉग के जन्मदिन अवसर पर शुभकामनाये दोनों चिरायु हो .

    जवाब देंहटाएं
  6. दो शुभ अवसरों के लिए

    लीजिए बधाई बीस

    जल्‍दी ही लिखने के मैदान से

    करिए दो दूनी छब्‍बीस।

    जवाब देंहटाएं
  7. समर्थ और आपके ब्‍लाग को सालगिरह की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  8. hamari bhi swyikaarae badhaaii

    जवाब देंहटाएं
  9. बधाई! बहुत बहुत। दो वर्ष पूरे होने पर!

    जवाब देंहटाएं
  10. batije ko aur aapke sunder se blog ko bhi janamdin bahut mubarak ho

    जवाब देंहटाएं
  11. भतीजे और ब्लाग दोनों के जन्मदिन की बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्मदिन मुबारक हो दोनों को ..!!

    जवाब देंहटाएं
  13. भतीजे समर्थ को और एक समर्थ ब्लॉग को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. दोनों अवसरों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  15. दिन-विशेष की बधाई मैम....बड़े रोचक ढ़ंग से आपने ब्लौग पे अपनी अनियमितता का वर्णन किया है।

    कंचन से पता चला था इस अनियमितता की वजह। एक कार्यक्रम-सा बना भी था दिल्ली में आपसे मिलने जाने का, फिर वो हो नहीं पाया।

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत बधाई जी - बालक को और आप को!
    हम जरा लेट पंहुचे पोस्ट पर।

    जवाब देंहटाएं
  17. चि. समर्थ व सामर्थ्यवान ब्लॉग की मल्लिका
    जिंदाबाद ;-)
    मुबारक हो मीनाक्षी जी --
    स्नेह,
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं