मेरे ब्लॉग

सोमवार, 27 अक्टूबर 2008

ज्योति पर्व मंगलमय हो !











ब्लॉगजगत के सभी मित्रों को दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ ....!

13 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छा िलखा है आपने ।

    दीपावली की हािदॆक शुभकामनाएं । ज्योितपवॆ आपके जीवन में खुिशयों का आलोक िबखेरे, यही मंगलकामना है ।

    दीपावली पर मैने अपने ब्लाग पर एक रचना िलखी है । समय हो तो आप पढें़और प्रितिक्रया भी दें ।

    http://www.ashokvichar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको व आपके परिवार को भी दीपावली की शुभकामनाएं ।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  3. परिवार मेँ सभी से मेरी ओर से दीपावली की बधाईयाँ दीजियेगा और मिठाई भी खाइयेगा :)
    दीप जगमग जलेँ दीवाली पर अनेकोँ शुभकामनाएँ.
    स्नेह सहित,
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।
    अभी अपना व्यावसायिक हिन्दी ब्लॉग बनायें।

    जवाब देंहटाएं
  5. दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी को परिजनों और मित्रों सहित बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर से प्रार्थना है की वह आपको शक्ति, सद्बुद्धि और समृद्धि देकर आपका जीवन आनंदमय करे!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  7. आपके, आपके परिवार (साहित्यिक भी) को पंच पर्व महामंगलकारी हो

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत मंगलमय हो जी, यह महापर्व।

    जवाब देंहटाएं
  9. दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ। दीपावली आप और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि और खुशियाँ लाए।

    जवाब देंहटाएं
  10. दीवाली की शुभकामनाएं ...didi no bhej diya hai aashaa hai mil gaya hoga aapko...

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. आपको सपरिवार दीपोत्सव की शुभ कामनाएं। सब जने सुखी, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। यही प्रभू से प्रार्थना है।

    जवाब देंहटाएं