मेरे ब्लॉग

रविवार, 2 दिसंबर 2007

पाँव बने ममता भरे हाथ !!

दोनों हाथ खोकर भी हिम्मत न हारने वाली लड़की ने विवाह ही नहीं किया बल्कि माँ बनकर यह भी दिखा दिया कि जहाँ चाह है , वहाँ राह भी निकल आती है. साफ सुथरे पैर जो हाथ बने हैं , उनका हुनर आप स्वयं देखिए...


4 टिप्‍पणियां:

  1. जिसके पास हिम्मत होती है खुदा भी उसी का साथ देता है… बहुत बढ़िया प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  2. दी,बहुत रोमांचित करने वाली ्प्रस्तुति,साथ ही लाज भी आ रही है कि कैसे घड़ी घड़ी सेवको पर आश्रित रहते हैं हम दो हांथों वाले जीव

    जवाब देंहटाएं
  3. उसके हुनर को देखकर सचमुच बहुत अच्‍छा लगा ।

    जवाब देंहटाएं