मेरे ब्लॉग

सोमवार, 18 मई 2020

ताउम्र भटकना



आज भी माँ कहती है-
“बेटी, कल्पनालोक में विचरण करना छोड़ दे, 
क्रियाशील हो जा, ज़िन्दगी और भी खूबसूरत दिखेगी” 
और मैं हमेशा की तरह सच्चे मन से माँ से ही नहीं 
अपने आप से भी वादा करती हूँ
कि धरातल पर उतर कर 
ज़िन्दगी के नए मायने तलाश करूँगीं  
लेकिन ये तलाश कहाँ पूरी होती है. 
ताउम्र चलती है और हम भटकते हैं 
हर पल इक नई राह पर चल कर 
जाने क्या पाने को....  

6 टिप्‍पणियां:

  1. प्यार को प्राप्त करने में law of attraction का इस्तेमाल करें। इससे बहुत तेजी से सफलता मिलेगी। आप बहुत आसानी से अपने प्यार को प्राप्त कर पायेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह, क्या शानदार लिखा है आपने दिल को छू गया.

    जवाब देंहटाएं
  3. Nice article, good information and write about more articles about it.
    Keep it up
    blogger tutorial in tamil

    quotes in tamil

    जवाब देंहटाएं
  4. आपने बहुत ही शानदार पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट के लिए Ankit Badigar की तरफ से धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं