मेरे ब्लॉग

शनिवार, 20 अप्रैल 2013

सूरज और पौधे




सूरज

आसमान से नीचे उतरा
धरती के आग़ोश में दुबका
ध्यान-मग्न पौधों का ध्यान-भंग करता
हवा के संग मिल साँसे गर्म छोड़ता

पौधे

एक पल को भी विचलित न होते
झूम-झूम कर फिर से जड़ हो जाते...
फिर से होकर लीन समाधि में
सबक अनोखा सिखला जाते 


6 टिप्‍पणियां:

  1. सूरज ओर पौधे दोनों ही लाजवाब अपनी अपनी जगह ..
    वैसे इन दोनों का साथ भी बहुत पुराना है ... शायद पृथ्वी के साथ ...

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी मित्रों का धन्यवाद...दिगम्बरजी....पृथ्वी है तो प्रकृति है और हमारा वजूद भी उसी के साथ है..

    जवाब देंहटाएं